आगरा, 5 मई। रोहता से लेकर जखोदा के पुल से पहले तक पूरी नहर की पटरी की साइड को काट कर नहर के अंदर मिट्टी डाल दी गयी है। जिससे नहर पटरी टूटने फूटने की आशंका बनी हुई है।अधिशासी अभियंता कर्णपाल ने मौके पर पोकलेन मशीनों को रुकवाया और चेतावनी दी नहर की पटरी को काटना बंद कर दें। इस पर जल निगम के कर्मचारियों की अधिशासी अभियंता से कहासुनी हो गई और काम को नहीं रोका। अधिशासी अभियंता कर्णपाल ने एसडीओ पंकज अग्रवाल एवं जिलेदार और सींचपाल को फोन पर बताया कि नहर की पटरी का काटा जा रहा है ।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने अधिशासी अभियंता को मौके पर बताया कि जो मिट्टी साइड की काट करके नहर में डाली जा रही है । उससे नहर की चौड़ाई भी कम हो जाएगी और नहर की फूटने की संभावना बनी रहेगी। मौके पर किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह एवं सुरेंद्र सिंह एवं छत्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।