12वीं आगरा ओपन उत्तर प्रदेश विंटर कप ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

नमस्या,पेहुल,आध्या, हर्षिता,ऐश्वर्या,रेजल व सुहानी ने जीते स्वर्ण पदक

आगरा, 24 दिसंबर।हिलमैन पब्लिक स्कूल,पश्चिम पुरी के इण्डोर हॉल में खेली जा रही 12वीं आगरा ओपन उत्तर प्रदेश विंटर कप ताइक्वान्डो प्रतियोगिता के प्रथम दिन जोकि (सब- जूनियर, कैडेट ,जूनियर,सीनियर – बालक एवं बालिका -फाइट एवं पूमसे वर्ग में खेली जा रही है) का उदघाटन् मुख्य अतिथि अतिथि हिलमैन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अंशुप्रिया पोखरियल, निदेशक डा. अविनाश पोखरियाल द्वारा खिलाड़ियों की फाइट प्रारम्भ करा कर एवं परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी  शर्मा द्वारा की गई। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा की सीईओ संगीता शर्मा द्वारा किया गया।
उदघाटन् अवसर पर मुख्य अतिथि के समक्ष ताइक्वान्डो खिलाड़ियों द्वारा ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का शक्ति प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में राष्ट्रीय निर्णायक मृतुंजय कुमार,नितिन बघेल,आलोक कुमार,मनोज कुमार पाल व राहुल कुमार ने सराहनीय कार्य किया।जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सचिव पंकज शर्मा द्वारा प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम का संचालन किया गया।उपरोक्त अवसर पर सरदार अजय पाल सिंह,देवजीत घोष,सुल्तान ख़ान,रुपेश अग्रवाल व नीतू सिंह उपस्थित थे।

आज पहले दिन खेली गई पूमसे एवं फाइट प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-
स्वर्ण पदक विजेता बालिकाः- नमस्या सिंह,पेहुल ,रेजल बघेल,हर्षिता सिंह सुहानी श्रीवास्तव, पवित्रा चाहर,आध्या सिंह,निशिका सिंह
बालक:-उदय शर्मा,तोषान्त सिंह,आयुष्मान सिंह,राघव सिंह,आदित्य गुप्ता,कुणाल सिंह,अथर्व शाक्य,ध्रुव,उज्जवल,पुलकित कुमार राज,चैतन्य कुमार राज,माधव गौतम,मितुल सिंहल,अविरल श्रीवास्तव,शिवाय बघेल,देवांश अग्रवाल,आयुष्मान अग्रवाल। प्रतियोगिता सोमवार को प्रातः 8 बजे से खेली जाएगी, जबकि पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह सांयकाल किया किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *