आगरा। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के दिशा निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल, आगरा मंडल ने यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए संचालित महत्वपूर्ण ट्रेनों में व्यापक और सुदृढ़ एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रदान की जा रही है। आगरा मंडल की लगभग 16 ट्रेनों में सुरक्षा प्रबंध दिया जा रहा है , जिसके लिए लगभग 46 प्रशिक्षित, अनुशासित और समर्पित रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाई जा रही है। बाकी की ट्रेनों को अलग अलग मंडलो द्वारा सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे है इन ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति राजधानी, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख गाड़ियाँ शामिल है, जिनमें यात्रियों की आवाजाही अधिक रहती है। इन सभी ट्रेनों में आरपीएफ टीमों द्वारा सुरक्षा प्रबंधन को मजबूत बनाए रखने के लिए पूरे मार्ग पर लगातार गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है|
रेलवे सुरक्षा बल ने कोचों में सतत निगरानी रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए रखी है। खाली पड़े सामान की जांच, यात्री-सहायता, महिला यात्रियों की सुरक्षा, वरिष्ठ नागरिकों को मार्गदर्शन, भीड़ प्रबंधन और प्लेटफ़ॉर्म—कोच सुरक्षा समन्वय जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों को सावधानी और सतर्कता के साथ अंजाम दिया जा रहा है। एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों ने यात्रियों को सुरक्षा जागरूकता संबंधी जानकारी भी दी। यात्रियों को बताया गया कि किसी भी सुरक्षा-संबंधी समस्या, संदिग्ध गतिविधि, गुम-सामान या आपात स्थिति में वे तुरंत 139 का उपयोग करें। यह हेल्पलाइन 24×7 सक्रिय है तथा किसी भी प्रकार की सुरक्षा सहायता के लिए तत्पर है। कई ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों की छोटी-बड़ी समस्याओं को मौके पर ही सुलझाया गया, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, तनाव-मुक्त और सुचारू यात्रा का अनुभव मिला। आरपीएफ की सक्रियता से यात्रियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास और संतोष का माहौल बनाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन इन दिनों ट्रेनों में अकेली यात्रा कर रही महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो और सुरक्षित उनको गंतव्य तक पहुंचने के लिए मेरी सहेली योजना चलाई जा रही है। मेरी सहेली की टीम ट्रेनों में जाकर महिला यात्रियों से संपर्क कर बात करती है, साथ ही उनको होने वाली परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में इन दिनों अकेली यात्रा कर रही महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है। इसमें महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई है, जो आगरा मण्डल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जांच कर महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर रही है।
रेलवे प्रशासन ने आगरा मंडल के रेलवे सुरक्षा बल जवानों की प्रतिबद्धता, त्वरित कार्रवाई और उच्च-स्तरीय पेशेवर दक्षता की सराहना करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रेलवे सुरक्षा बल का सर्वोपरि कर्तव्य है। इस प्रकार की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था न केवल यात्रियों के विश्वास को बढ़ाती है, बल्कि मंडल में सुरक्षा मानकों को भी मजबूत करती है।
