रीट परीक्षा 2025 हेतु परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

Press Release राजस्थान

रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा हेतु रीट परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है ।
जिसका विवरण निम्नलिखित है-
1. गाड़ी संख्या 04807, मेडता रोड – भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ( 01 ट्रिप )
गाड़ी संख्या 04807, मेडता रोड – भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ( 01 ट्रिप ) मेडता से दिनांक 26.02.25 को 11.30 बजे रवाना होकर 20.50 बजे भरतपुर स्टेशन पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में डेगाना, गच्छीपुरा, मकराना, कुचामन सिटी, सांभर, फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेडली एवं नदबई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा मे 10 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *