आगरा, 17 अप्रैल। वर्ल्ड हेरिटेज डे पर 18 अप्रैल को सभी ऐतिहासिक इमारतों में प्रवेश निशुल्क रहेगा। इस आशय के निर्देश अधीक्षक पुरातत्वविद द्वारा जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा है कि पुरातत्व विभाग हर साल वर्ल्ड हेरिटेज डे मनाता है। इस अवसर पर ऐतिहासिक इमारतों में कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है। यह आदेश इस साल भी जारी रहेगा। यानी कि 18 अप्रैल 23 को आगरा परिक्षेत्र के सभी विश्वदाय स्मारकों में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा।