आगरा, 1 जुलाई। मानसून में जलभराव की समस्या को देखते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नाले नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। आदेशों के अनुपालन में नगर निगम की टीम ने आज नाई की मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने नालियों पर बने रैंप और अस्थाई रूप से बनाई गई कई दुकानों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित रहे।
नाई की मंडी क्षेत्र में नालियों पर किए गए अतिक्रमण के कारण हो रहे जलभराव की शिकायत लोगों द्वारा नगर निगम में की जा रही थी। इसी आधार पर नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम प्रभारी अतिक्रमण डॉ. अजय सिंह के नेतृत्व में नाई की मंडी क्षेत्र में पहुंची। यहां नालियों को लोगो द्वारा पूरी तरह से बन्द कर दिया था जिस कारण बरसात मे जल भराव की स्थित उत्पन्न हो रही थी नाली के स्थान पर हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ किनारे बनाई गई पांच अस्थाई दुकानों को भी जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया।कारवाही मे स्थानीय पार्षद मो. सुहैल कुरैशी का पूरा सहयोग रहा l अवर अभियंता अमित सोनार ने अतिक्रमण हटाने के फलस्वरूप निकले मलबे को गाड़ियों के माध्यम से तत्काल हटवाना शुरू कर दिया गया है l कुछ स्थानो पर लोगों ने अभियान का विरोध भी किया लेकिन निगम अधिकारियों के सख्त तेवरों के चलते उनके सारे प्रयास विफल हो गए l इस दौरान पता चला की कई दुकानों के सामने नालियां नहीं है जिससे जल भराव की स्थिति बन हो रही है वहां पर साथ ही साथ नाली का निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।
