आगरा। नगर निगम ने अभियान चला कर सोमवार को लोहामंडी चौराहे के आसपास से अतिक्रमण हटवाये। इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानों के आगे लगाये तिरपाल, टिनशेड, काउंटर और बोर्ड आदि को हटवाया गया। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कार्रवाई के दौरान लोहामंडी थाने के पुलिस फोर्स के अलावा प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता भी उपस्थित रहे।
