आगरा। बरसात से पहले नगर के सभी नालों की सफाई के लिए नगर निगम ने तीस जून तक विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। दर्जनों की संख्या में मशीन और नाला सफाई गैंग इस कार्य में लगे हुए हैं। लेकिन नालों पर किये गये अतिक्रमण सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इसी को लेकर आज सोमवार को शमसाबाद रोड पर एकता पुलिस चौकी से लेकर कहरई मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में नाले पर टिनशेड, पत्थर और पक्के निर्माण कर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान पांच हजार रुपये का जुर्माना भी अतिक्रमणकारियों से वसूल किया गया। इसके अलावा रामबाग चौराहे पर अभियान चला कर ठेल धकेल हटावायी गयीं। गंदगी करने पर यहां पर भी दुकानदारों से सात हजार चार सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। शमसाबाद रोड पर कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी जोगेन्द्र सिंह, जेड0एस0ओ0 महेन्द्र सिंह, एस0एफ0आई0 योगेन्द्र कुशवाह और रामबाग पर एस0एफ0आई0 अभय यादव मौजूद रहे ।
