आगरा। नगर निगम द्वारा सोमवार को अभियान चलाकर भगवान टाकीज से लेकर एस आर के मॉल तक अतिक्रमण हटवाये गये। भगवती हॉस्पिटल के सामने रखे जनरेटर के कवर को जब्त करने पर हॉस्पिटल कर्मियों और नगर निगम अधिकारियों के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई। कार्रवाई के कारण ठेल धकेल और दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
भगवान टाकीज के आसपास दुकानों के आगे रखे काउंटरों और ठेल धकेलों के लगने के कारण दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं। इसी को लेकर आज सोमवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने अभियान चलाया। इस दौरान डस्टविन न रखने और गंदगी फैलाने पर दुकानदारों से तीन हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक अक्षय कुमार, सी एस एफ आई चंद्रपाल सिंह और अतिक्रमण प्रभारी डा0 अजय सिंह भी मौजूद रहे।
