निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 800 से अधिक तकनीकी एंव गैर तकनीकी के लिए होगा साक्षात्कार
आगरा 06.11.2024/ सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड दुबे ने अवगत कराया है कि शासन/विभाग के निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा द्वारा दिनांक 08.11.2024 को प्रातः 10:00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साई का तकिया, एम०जी०रोड, आगरा परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की नियोजकों द्वारा लगभग 800 से अधिक तकनीकी एंव गैर तकनीकी रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा / साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल रोजगारसंगम.यूपी. जीओवी.इन (rojgaarsangam.up.gov.in) पर अपना ऑनलाईन पंजीयन कराकर तथा पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल पूर्ण कर दिनांक 08.11.2024 तक आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते है तथा अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं बायोडाटा सहित दिनांक 08.11.2024 को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय साई की तकिया में उपस्थित हो सकते हैं। रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने वाले नियोजकों का विवरण रोजगार सगम पोर्टल पर तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा के सूचनापट पर उपलब्ध है।