रोजगार मेले में एक दर्जन से अधिक कम्पनियों, 900 से अधिक तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों हेतु साक्षात्कार/ परीक्षा के माध्यम से होगी भर्ती
आगरा-25.11.2024/सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आगरा तथा एस०एस० एजूकेशनल इन्सटीट्यूट, आगरा जगनेर रोड गामरी, मलपुरा, आगरा के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 28-11-2024 को एस०एस० एजूकेशनल इन्सटीट्यूट, आगरा जगनेर रोड गामरी, मलपुरा, आगरा के परिसर में किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में एक दर्जन से अधिक कम्पनियों 900 से अधिक तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों हेतु साक्षात्कार / परीक्षा के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को संपादित करेगी। रोजगार मेले में भाग लेने वाले नियोजकों का विवरण तथा रिक्तियों एवं योग्यता से सम्बन्धित जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर उपलब्ध है।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर सर्वप्रथम साईन अप करके साईन-इन करेगें तथा इसके उपरान्त अपनी प्रोफाइल पूर्ण करेंगे। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। यह रोजगार मेला पूरी तरह से निःशुल्क है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा।