आगरा। शहर की आबोहवा को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले कर्मचारियों को अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। स्वच्छ वायु गुणवत्ता के लिए हाल ही में दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी वन में आगरा को सेंटर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा तीसरा स्थान प्रदान किया गया था। सेंटर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा इसका आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इंटरनेशनल डे आफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई के अवसर पर जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आगरा को पचास लाख रुपये का चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था जिसे षहर की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के हाथों से ग्रहण किया था।
वायु संबंधी समस्याओं का समयवद्ध और उच्चगुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के मामले में पैग पोर्टल के माध्यम से निगम के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई थी। इस रिकार्ड के आधार पर तीन एसएफआई क्रमशः गंभीर सिंह, संजीव यादव, भगवान सिंह, जेडएसओ राजीव बालियान, और छत्ता जोन के जेई अमित सोनार और हरीपर्वत जोन के जेई इन्द्रजीत सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर निगम कार्यकारिणी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. सजीव वर्मा,उपनगर आयुक्त सरिता सिंह के अलावा राजीव बालियान समेत सभी जेडएसओ, जेई और सीएसएफआई और एसएफआई मौजूद रहे।