भदोही। शनिवार को विकास खंड डीघ, भदोही में खण्ड शिक्षा अधिकारी वेदप्रकाश यादव द्वारा ब्लॉक के समस्त प्रधानाध्यापको एवं नोडल शिक्षक संकुल के साथ मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा निम्न बिन्दुओं पर समीक्षात्मक चर्चा की जिससे- बच्चों का नामांकन एवं उपस्थिति बढ़ाने पर जोर।
डी बी टी एवं बच्चों के आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्या एवं उसका उचित समाधान। बच्चों का नियमित साप्ताहिक आंकलन करना एवं ट्रेकर में अपडेट करना।
साप्ताहिक आंकलन के आधार पर रिमीडीयल शिक्षण कार्य की योजना बनाकर शिक्षण कार्य करवाना।
कायाकल्प, वायरिंग पंखा, मीडे-मील आदि की विधिवत जानकारी ली गई।साथ ही पुस्तक वितरण डी सी यफ, सभी पंजिका के आन लाइन प्रयोग आदि का निर्देश दिए।एआरपी श्री प्रकाश तिवारी द्वारा एल.एल.एल से प्राप्त कक्षा 1 व 2 के साप्ताहिक आंकलन ट्रेकर पर बातचीत करते हुए उसे नियमित अपडेट करने का आग्रह किया साथ ही विभाग द्वारा प्राप्त प्रपत्र वितरण करवाके उसके प्रयोग हेतु सुझाव प्रस्तुत किए।ब्लॉक अकादमिक समन्वयक सुखेश कुमार द्वारा ट्रेकर एवं बच्चों की कार्यपुस्तिका की नियमित जांच एवं शिक्षकों द्वारा रचनात्मक फीडबैक पर विचार रखे गये।
नोडल संकुल शिक्षक शेर सिंह द्वारा अपने विचार रखते हुए बताया गया बच्चों का नियमित आंकलन करना एवं ट्रेकर में भरने से बच्चों के शैक्षणिक स्तर का ध्यान में रखते हुए शिक्षण योजना बनाना आसान रहता है, जिससे बच्चों को उनकी जरूरत के अनुरूप हम सहयोग कर पाते हैं।बैठक में एआरपी श्री रविशंकर यादव, योगेन्द्र कुमार,शेर सिंह नोडल शिक्षक संकुल, इंदुचन्द पांडेय, जे पी सिंह, मिथिलेश तिवारी, समरजीत यादव, संजय पांडेय, संतोष मौर्या, अतुल सिंह, अनिल सिंह, सिद्धार्थ यादव, अजय मिश्रा, आदि लोग उपस्थित रहे।