जो राशन कार्ड के पात्र हैं परन्तु उनका राशन कार्ड नहीं बना है, वह फैमिली आई०डी० पोर्टल के माध्यम से बनवाएं फैमिली आई०डी०,फैमिली आई०डी० बन जाने के उपरान्त पात्रतानुसार कभी भी राशनकार्ड बनाए जाने हेतु किया जा सकता है आवेदन
आगरा.17.02.2025.जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के कुशल निर्देशन में जनपद में फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान योजना के अंतर्गत फैमिली आईडी बनाए जाने का अभियान संचालित है।”वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अध्यासित लगभग 3.6 करोड़ परिवार एवं 15.00 करोड़ व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही परिवार आईडी होगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशनकार्ड के पात्र नहीं हैं, उन्हें परिवार ऑनलाइन पोर्टल’ के माध्यम से परिवार आईडी उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की जायेगी।
उक्त प्रावधान से यह भ्रान्ति उत्पन्न हो रही है कि फैमिली आई०डी० बन जाने के बाद राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल पायेगा। इस सम्बन्ध में निम्नानुसार स्थिति स्पष्ट की जाती है कि राशन कार्ड से अनाच्छादित परिवार जो राशन कार्ड के पात्र हैं परन्तु उनका राशन कार्ड नहीं बना है, वह फैमिली आई०डी० पोर्टल के माध्यम से फैमिली आई०डी० बनवा सकते हैं। फैमिली आई०डी० बन जाने के उपरान्त पात्रतानुसार कभी भी राशनकार्ड बनाए जाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। मात्र पूर्व से फैमिली आई०डी० बने होने के कारण उनकी पात्रता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उनकी पात्रतानुसार राशन कार्ड बनाया जा सकता है।राशन कार्ड से अनाच्छादित परिवार जिनकी पोर्टल के माध्यम से फैमिली आई०डी० बनायी गयी है, उन परिवारों का राशन कार्ड बन जाने के उपरांत राशन कार्ड संख्या ही उनकी फैमिली आई०डी० होगी। राशन कार्ड निर्गत होने के उपरांत राशन कार्ड की सुविधायें परिवारों द्वारा प्राप्त की जा सकेंगी।कतिपय प्रकरणों में राशनकार्ड धारक परिवार के पात्र न रह जाने की दशा में भी राशन कार्ड संख्या के पांचवी डिजिट के स्थान पर अंक 8 तथा शेष समस्त अंक राशन कार्ड संख्या की ही भांति समान रखते हुए फैमिली आई०डी० निर्गत की जाएगी।अपनी Family ID Registration के लिए इन बातों का रखें ध्यान…
■ परिवार के सभी सदस्यों का Aadhar होना अनिवार्य
■ सभी सदस्यों का Mobile No. Aadhar से लिंक होना चाहिए
■ सभी सदस्यों का मोबाइल OTP के माध्यम से e-KYC अनिवार्य
■ ऐसे व्यक्ति जो पहले से ही किसी परिवार में जुड़े होंगे उन्हें किसी अन्य परिवार में नहीं जोड़ा जा सकता।