त्योहारी सीजन में अतिक्रमण पर निगम की सख्ती, कारोबारियों में मचा हड़कंप, अधिकारियों ने दी सख्त चेतावनी
आगरा। त्योहारों के सीजन में जहां बाजारों में भीड़ और रौनक बढ़ रही है, वहीं नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा अभियान चलाया। सोमवार को निगम की प्रवर्तन टीम ने बिजली घर, सुभाष बाजार और नूरी दरवाजा क्षेत्रों में दुकानों के बाहर रखे सामान, काउंटर और नालियों पर किए गए कब्जे को हटवाया। अचानक हुई इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया और कई जगह निगम अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
कारोबारियों का कहना था कि त्योहारों के मौके पर ग्राहक सुविधा के लिए सामान बाहर रखना उनकी मजबूरी है। ऐसे समय में कार्रवाई से उनके कारोबार पर असर पड़ेगा। उन्होंने निगम प्रशासन की इस कार्रवाई को गलत ठहराते हुए विरोध दर्ज कराया।
इधर, नगर निगम अधिकारियों का कहना था कि दुकानों के बाहर फुटपाथ पर सामान रखने से पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है और आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है। निगम टीम ने चेतावनी दी कि अगर आगे भी दुकानदारों ने अतिक्रमण किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।