
आगरा। 4th डी. आर. एम. कप अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में मंडल रेल प्रबन्धक गगन गोयल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 28.11.2025 को खेले गए क्रिकेट मुकाबलों में पहला मैच विद्युत/सा० विभाग एवं लेखा विभाग के बीच खेला गया । पहले मैच के परिणामः विधुत / सामान्य विभाग की जीत आज का पहला मैच विद्युत/सा० विभाग एवं लेखा विभाग के मध्य खेला गया जिसमें लेखा विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लेखा विभाग ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 130 रन बनायें, जिसमें बल्लेबाज सनी सक्सैना ने 51 गेंदों में सर्वाधिक 55 रनों की पारी खेली। लक्ष्य के जवाब में उतरी विधुत विभाग की टीम 14.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। विधुत विभाग की टीम से आनन्द ने सर्वाधिक 41 रन बनायें जिन्हें वरि. रणजी खिलाड़ी रमन दीक्षित, द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया।

दूसरा मैच वाणिज्य विभाग की जीत आज का दूसरा मैच वाणिज्य विभाग एवं एसएण्डटी विभाग के मध्य खेला गया जिसमें एसएण्डटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएण्डटी विभाग ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 121 रन बनायें, जिसमें बल्लेबाज हनी सारस्वत ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली। लक्ष्य के जवाब में उत्तरी वाणिज्य विभाग की टीम 14.5 ओवरों में मात्र 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। वाणिज्य विभाग की टीम से दिनेश पवार एवं आजम के बीच 95 रनों की शानदान साझेदारी रही। वाणिज्य विभाग की टीम की तरफ से दिनेश पवार ने 31 रन एवं 4 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट भी लिए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच दिनेश पवार रहें, जिन्हें भारतीय रेलवे के वरिष्ठ जिम्नास्टिक कोच देवेन्द्र प्रताप झा, एवं प्रदीप कुमार द्वारा मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
मैच के दौरान वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी एवं मण्डल खेलकूद अधिकरी, सनत जैन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक / आगरा, कुलदीप मीना, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर पवन जयन्त, वरिष्ठ मंडल सिंग एवं दूरसंचार इंजीनियर / आगरा, सुबोध राजपूत, आदि मंडल के अधिकारीगण मौजूद रहें।मंडल सचिव/खेलकूद धीरज शर्मा, देवेन्द्र प्रताप झा, कौशन शर्मा, देवेन्द्र शाक्य, शशांक जैन, संदीप शुक्ला, अजीत सिंह, प्रणवेन्द्र, अंकुर कर्माकर, रवि कसाना, आदि उपस्थित थे। अंपायर कौशल शर्मा, विवेक यादव, जितेन्द्र बघेल, सुरेंद्र सिंह, गवेन्द्र गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
