नगर निगम ने टोरंट और ग्रीन गैस को लिखा पत्र, सड़क पर इधर उधर पड़े प्री कास्ट स्लैब नगर निगम ने हटवाए
आगरा । नगर निगम द्वारा शहर की प्रमुख सड़कों को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में कैलाशपुरी से आवास विकास तक बनाई जा रही सड़क के निर्माण में टोरंट पावर और ग्रीन गैस की व्यवस्थाएं बड़ी बाधा बनकर सामने आई हैं।
इस मार्ग पर कई स्थानों पर बिजली के पोल सड़क के बीचोंबीच खड़े हैं, जिससे सड़क निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। नगर निगम ने टोरंट पावर लिमिटेड को पत्र भेजकर इन पोलों को सड़क के किनारे शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मैसर्स ग्रीन गैस द्वारा बनाए गए गैस चैंबर भी सड़क की सतह के लेवल से मेल नहीं खाते, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इस समस्या को लेकर भी नगर निगम ने ग्रीन गैस को पत्र जारी किया है।
नगर निगम के अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क के निर्माण में बाधा बन रही इन सभी समस्याओं को चिह्नित कर संबंधित एजेंसियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सड़क पर बेतरतीब पड़े प्री-कास्ट स्लैब को भी हटवा दिया गया है, ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को कोई असुविधा न हो।
—–नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का वर्जन:—-
शहर को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए मॉडल रोड का निर्माण प्राथमिकता में है। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने ढांचे सड़क निर्माण के अनुसार समायोजित करें। समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है ताकि नागरिकों को शीघ्र ही एक बेहतरीन सड़क की सुविधा मिल सके।