आगरा, 11 सितंबर। खेल निदेशालय, उ0प्र0 एवं उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के सयुंक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा एवं जिला फुटबाल संघ आगरा के समन्वय से एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में आयोजित की जा रही प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल में पहुँचने वाली टीम बरेली मण्डल, आगरा मण्डल, मेरठ मण्डल, लखनऊ मण्डल, विध्यांचल मण्डल, गोरखपुर मण्डल, वाराणसी मण्डल, तथा आजमगढ़ मण्डल हैं।
आज हुए फुटबाल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहेः पहला मैच देवीपाटन मण्डल बनाम मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 9-0 से विजेता रहा। मेरठ मण्डल की ओर से कुएलिना व कु०सिमरन ने 3-3 गोल तथा कुछतेजस्वी ने 02 गोल तथा कुछ रितिका ने 01 गोल कर अपने मण्डल को विजयी बनाया। दूसरा मैच कानपुर मण्डल बनाम बस्ती मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें बस्ती मण्डल 7-0 से विजयी रहा। बस्ती मण्डल की ओर से कुठमुस्कान गुप्ता ने 05 गोल तथा कु०मोनिका व कु०कान्ति ने 1-1 गोल कर अपने मण्डल को विजयी बनाया। तीसरा मैच गोरखपुर मण्डल बनाम मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर मण्डल 7-0 से विजयी रहा। गोरखपुर मण्डल की ओर से कु०रिशु ने 4 गोल तथा कु० आंचल ने 02 गोल दाग कर अपने मण्डल को विजयी बनाया। चौथा मैच आगरा मण्डल बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ मण्डल 1-0 से विजयी रहा। लखनऊ मण्डल की ओर से कु० श्री ने 01 गोल कर अपने मण्डल को विजयी बनाया। मैच कमिश्नर आरिफ नजमी ,चयनकर्ता में मिराज खान (मिर्जापुर), नासिर कमाल (मुरादाबाद), श्रीमती पूजा भट्ट, राना अनवर, बिल्लू चौहान (आगरा) हैं।
निर्णायकों की भूमिका में रजा उल्ला अंसारी (चन्दोली), सपना झा (कानपुर)सानिया सलीम (मुरादाबाद), रमेश जैसल (वाराणसी), अजय यादव (वाराणसी) अजगर अली (चन्दोली), अशोक कुमार सिंह (देवरिया) माधुरी देवी (मुरादाबाद) जयाना (लखनऊ) महेश चन्द (बरेली), मो०इफतिखार (गाजीपुर), हाजी मुन्नवर अली (मऊ)। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ आगरा बिल्लू चौहान, एस.एस. चौहान सेवानिवृत्त क्रीडाधिकारी , कोशलेन्द्र पाल सिंह, सेवानिवृत्त क्रीडाधिकारी , योगेश वर्मा फुटबाल प्रशिक्षक, राघवेन्द्र चौहान, आदित्य चौहान, अक्षय सिंह, सुश्री कलपना चौधरी, मनीष कुमार वर्मा आदि गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे। आरएसओ सुनील चंद जोशी के अनुसार क्वार्टर फाइनल मैच 12 सितंबर को सुबह 8 से खेले जायेंगे।