ताजनगरी में चल रहे प्रदेशीय सीनियर महिला बास्केटबाल कोचिंग कैंप में यूपी पुलिस की आठ खिलाड़ी

Exclusive SPORTS उत्तर प्रदेश पंजाब स्थानीय समाचार

आगरा के एकलव्य स्टेडियम में  सुबह-शाम कड़ा अभ्यास कर रही हैं यूपी बास्केटबाल टीम की संभावित खिलाड़ी

नेशनल सीनियर वोमैन बास्केटबाल चैंपियनशिप 3 से 10 दिसंबर तक लुधियाना में होगी

आगरा, 21 नवंबर। लुधियाना में आगामी तीन से दस दिसंबर तक आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल वोमैन बास्केटबाल चैंपियनशिप के लिये उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला बास्केटबाल टीम के लिये कोचिंग कैंप आगरा के एकलव्य स्टेडियम में चल रहा है। जिसमें 18 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। इनमें से 12 खिलाडि़यों का चयन यू पी की टीम के लिये किया जाएगा। यह शिविर 17 से 30 नवंबर तक यहां लग रहा है। शिविर के मुख्य कोच आशुतोष तथा सहायक कोच मनीष कुमार वर्मा हैं। शिविर का संचालन आगरा बास्केटबाल संघ के सचिव डा. हरीसिंह यादव के दिशा निर्देशन में चल रहा है। इन प्रशिक्षकों के साथ ही संघ के सचिव भी स्टेडियम का दौरा समय-समय करते रहते हैं। जिससे कि खिलाड़ियों की व्यवस्थाएं सही ढंग से चलती रहें।
बताया गया है कि सीनियर वोमैन बास्केटबाल कैंप में 8 खिलाड़ी तो यूपी पुलिस की  हैं। उत्तर प्रदेश  सीनियर महिला बास्केटबाल में यूपी पुलिस विजेता है। इसलिये उनकी टीम की आठ खिलाड़ी कैंप में हैं। इनके अलावा दो खिलाड़ी एसएसबी की है। तीन खिलाड़ी एनसीआर की हैं। दो खिलाड़ी आगरा बास्केटबाल हास्टल की हैं। इनके अलावा दो खिलाड़ी मेरठ की तथा एक लखनऊ की हैं। इस कैंप में कुल 18 महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। जिनमें से उत्तर प्रदेश बास्केटबाल एसोसिएशन के चयनकर्ताओं द्वारा 12 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। कैंप में हिस्सा ले रही खिलाड़ियों में मेघा, श्रुति, अश्वती सीपी, बरखा, रागिनी, लिप्रा, अनुराधा, साक्षी, परी, साक्षी, संजू, मनसा राखी,पूजा,अनुष्का, हिमांशी और वैशाली, मनाली, अनसूया हैं। इनमें से 12 खिलाड़ी एक दिसंबर को लुधियाना के लिये प्रस्थान कर जाएंगी।
इन खिलाड़ियों को एकलव्य स्टेडियम के बास्केटबाल कोर्ट पर सुबह और शाम लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले तो स्थानीय कोच मनीष वर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इसके पश्चात मुख्य कोच आशुतोष द्वारा कोचिंग दी जा रही है। इन खिलाड़ियों को आज सुबह मुख्य कोच द्वारा हाकी के एस्ट्रोटर्फ पर भी फिजीकल ट्रेनिंग करायी गयी। कोच का कहना है कि हमारी टीम बहुत अच्छी है, लुधियाना में होने जा रहे  सीनियर नेशनल टूर्नामेंट में यूपी की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *