आगरा, 3 दिसंबर। मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी हॉल में आयेाजित संभव दिवस में आठ लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। अध्यक्षता कर रहे अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिये।
आनंदी भैंरो मउ दयालबाग के मुनेश कुमार ने आम रास्ते पर बनायी घर की स्लिप और वहां खड़े पेड पौधों को हटवाये जाने, अब्दुल हाफिज इमली वाली मस्जिदबजीर पुरा ने पाइप लान को ठीक कराने की मांग की। शांति नगर कमलानगर के रवि शर्मा ने स्टैªीट लाइट, रामनरेश आदि ने वार्ड 77 शहीदनगर मौजा चमरौली की पोखर पर अतिक्रमण,संजय ओझा आदि ने वार्ड 23 की गली में मकानों के आगे बनाई स्लोपों को तोड़ने, मंडी समिति रामबाग के रामसेवक ने अतिक्रमण हटवाने और दीपनगर फेसवन के महेष शर्मा ने मकानों कनेक्शन सीवर लाइन से करावाये जाने की मांग की। इस अवसर पर एई जलकल के अलावा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता भी उपस्थित थे।