आगरा मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन करने के उद्देश्य से अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के दिशा-निर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त  पी. राज मोहन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हर्षिकेश मौर्या के मार्गदर्शन में आगरा मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग (ACP) की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु रेल सुरक्षा बल (RPF) एवं वाणिज्य विभाग द्वारा विशेष सघन अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में दिनांक 23.12.2025 से 28.12.2025 को गाड़ी संख्या 12404/12403 में मथुरा से इटावा , गाड़ी संख्या 12192 व 12448 में मथुरा जंक्शन–निजामुद्दीन , गाड़ी संख्या 12279/80 आगरा कैंट से निजामुद्दीन खंड के दौरान सघन टिकट व एसीपी की जांच की गई, जिसमें 41 मामलों में कार्रवाई करते हुए ₹ 17,625/- का जुर्माना वसूला गया। इसी क्रम मे दिनांक 28/12/2025 को गाड़ी संख्या 19305 में मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर M2 कोच में यात्री राजू, गाड़ी संख्या 12279 धौलपुर जं. पर D-9 कोच में यात्री ब्रिजेश शर्मा ,गाड़ी संख्या 18237 कोसीकलां –होडल के मध्य सामान्य कोच में यात्री पप्पू, गाड़ी संख्या 12910 मथुरा जंक्शन पर कोच G-12 में यात्री अभिषेक, गाड़ी संख्या 20946 मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्लीपर क्लास में यात्री रवण जेम्स, गाड़ी संख्या 11906 कोसीकला स्टेशन पर यात्री रोशन द्वारा, गाड़ी संख्या 12807 मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर यात्री नीरज द्वारा, गाड़ी संख्या 11450 मथुरा जं स्टेशन पर यात्री शंकर लाल द्वारा, गाड़ी संख्या 22222आगरा कैंट के प्लेटफार्म नंबर 1 पर B4 कोच में यात्री सुनील द्वारा चेन पुलिंग की गई जिनके विरुद्ध रेल सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गईl अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग (ACP) ट्रेनों के विलंब का एक प्रमुख कारण है। किसी भी ट्रेन का असामान्य रूप से रुकना न केवल उस ट्रेन की समयपालनता को प्रभावित करता है, बल्कि उसके पीछे चल रही अन्य ट्रेनों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है, जिससे यात्रियों का बहुमूल्य समय नष्ट होता है। यह भी देखा गया है कि कई मामलों में गैर-यात्री, जो अपने परिजनों या परिचितों को विदा करने आते हैं, समय पर ट्रेन से नहीं उतर पाते और परिणामस्वरूप अलार्म चेन खींच देते हैं, जिससे सह-यात्रियों को असुविधा होती है तथा रेल संचालन की समयबद्धता प्रभावित होती है।
रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे नियमों का पालन करें और केवल आपात स्थिति में ही अलार्म चेन का प्रयोग करें, ताकि सुरक्षित, सुचारू एवं समयबद्ध रेल संचालन सुनिश्चित किया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *