आगरा, 28 मार्च। शारदा वर्ल्ड स्कूल, कीठम में आज अपने शिक्षक संवर्धन कार्यक्रम के हिस्से के रूप में शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसका संचालन फिनलैंड की शिक्षिका लॉरा लेमिनिन द्वारा किया गया। फिनलैंड शिक्षिका लॉरा ने सभी को संबोधित किया। शिक्षा को सरल एवं प्रभावी बनाने के विभिन्न पहलुओं को विद्यालय के शिक्षकों के साथ साझा किया गया । कार्यशाला में फेनोमेनल बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) पर चर्चा से की गई और छात्र इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से कैसे शामिल हो सकते हैं इस बात की जानकारी प्रदान की गई। इसके बाद उन्होंने विषयों के एकीकरण और साप्ताहिक परियोजना की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा का फिनिश मॉडल पेश किया। शिक्षिका लॉरा ने प्रस्तुतिकरण, समूह चर्चा और गतिविधियों के माध्यम से विषयों को सरल और रोचक तरीके से समझाया। शिक्षकों को फेनोमेनल बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) हेतु पाठ योजनाएँ बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिसके पश्चात शिक्षकों का तत्व आधारित एक समूह बनाया गया जिसमें शिक्षकों ने संयुक्त रूप से फेनोमेनल बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) को कक्षाओं में लागू करने हेतु अपने अपने सुझाव शिक्षिका लॉरा से साझा किया। कार्यशाला का समापन शिक्षिका लॉरा द्वारा शिक्षकों को असाइनमेंट दे कर किया गया। सम्पूर्ण कार्यशाला में विद्यालय विद्यालय सलाहकार डॉ. गरिमा यादव, विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. शिवकुमार तिवारी, विद्यालय प्रमुख सहदीप अधिकारी, उपप्रधानाचार्या नीना राठौर एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिका प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
