मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद में प्रतियोगी परीक्षाओं तथा एक दिवसीय परीक्षा के संचालन हेतु निःशुल्क कोचिंग के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नवीन अभ्यर्थियो के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित

Press Release उत्तर प्रदेश

अभ्युदय योजना से मिलेगी प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग, पोर्टल पर करें आवेदन, अधिक जानकारी के लिए कोर्स को-ऑर्डिनेटर से करें सम्पर्क

आगरा 18.04.2025/जिला समाज कल्याण अधिकारी जी0आर0 प्रजापति ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद आगरा में प्रतियोगी परीक्षाओं यूपीएससी/ यूपीपीएससी (सिविल सर्विसेज), नीट/जेईई तथा एक दिवसीय परीक्षा जैसे एसएससी/एनडीए/सीडीएस के संचालन हेतु निःशुल्क कोचिंग के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नवीन अभ्यर्थियो के चयन हेतु निम्नवत् समय सारिणी के अनुसार अभ्युदय पोर्टल अभ्यूदयडाटवन के माध्यम से ऑनलाईन तथा कोचिंग केन्द्र डा0 बी०आर० अम्बेडकर आई०ए०एस०/पी०सी०एस० परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र खंदारी आगरा में ऑफलाईन आवेदन पत्र, इच्छुक छात्र/छात्राएं किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक प्राप्त एवं जमा कर सकते है, जिसमें आवेदन प्राप्त व जमा करने की तिथि 08.04.2025 से 07.05.2025 तक, प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 01.06.2025 से 07.06.2025 के मध्य, प्रवेश परीक्षा परिणाम, काउंसलिंग तथा मेरिट के आधार पर छात्रों के रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने की तिथि 07.06.2025 से 20.06.2025 तक तथा कोचिंग सत्र का संचालन दिनांक 01.07.2025 सम्भावित है।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि प्रवेश परीक्षा हेतु योग्यता यथा- सिविल सेवा/पी०सी०एस०, एस०एस०सी० व एक दिवसीय परीक्षायें हेतु स्नातक अन्तिम वर्ष अथवा स्नातक उत्तीर्ण छात्र/छात्रायें अन्य शैक्षिक अर्हतायें भी सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप होगी। एन०डी०ए०, सी०डी०एस० हेतु योग्यता शैक्षिक अर्हतायें सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप होगी तथा नीट एवं जे०ई०ई० हेतु कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होगे। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि प्रशिक्षण केन्द्र पर किसी भी उक्त कोर्स के संचालन के लिए न्यूनतम उपस्थिति छात्र संख्या 25 होना अनिवार्य है यदि परिणाम के बाद छात्र संख्या 25 या 25 से अधिक नही होती है तो इस स्थिति में कोर्स का संचालन नहीं किया जायेगा। अधिका जानकारी के लिए कोर्स को-ऑर्डिनेटर, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के मो0 नं0 9458229850, 7985478963 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *