आगरा में गूंजी निशानों की गूंज, नेशनल रिमफायर एंड एयर राइफल बेंचरेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का शानदार आगाज़

SPORTS उत्तर प्रदेश
2 यूपी बटालियन एनसीसी में आयोजित रिमफायर एंड एयर राइफल्स बेंचरेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया का निशाना साध कर शुभारंभ करते ब्रिगेडियर एनएस चारग। साथ हैं आरएबीएसएआई के अध्यक्ष रजत विज और सचिव हिना विज।

ब्रिगेडियर एन.एस. चराग ने किया उद्घाटन, देशभर से 103 प्रतिभागियों की भागीदारी 

2 यूपी बटालियन एनसीसी में चलेगी तीन दिवसीय प्रतिस्पर्धा, एनसीसी कैडेट्स

आगरा। शुद्ध एकाग्रता, सटीक निशाना और युवा जोश, इन तीनों का अद्भुत संगम बना आगरा, जहां राष्ट्रीय स्तर की रिमफायर एंड एयर राइफल बेंचरेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत जबरदस्त उत्साह और तकनीकी परिष्कार के साथ हुई।
रिमफायर एंड एयर राइफल्स बेंचरेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएबीएसएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एयर राइफल बेंचरेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ 2 यूपी बटालियन एनसीसी, ताज रोड पर शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एनएस चारग ने शूटिंग कर एवं केक काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। साथ ही प्रतियोगिता की आधिकारिक टी-शर्ट का विमोचन भी किया गया। ब्रिगेडियर एनएस चारग ने कहा कि बेंचरेस्ट शूटिंग युवा पीढ़ी के लिए अनुशासन, आत्मनियंत्रण और मानसिक संतुलन का अद्भुत साधन है। इस प्रकार के आयोजनों से देश को नई प्रतिभाएं मिलेंगी और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन होगा।
आरएबीएसएआई के अध्यक्ष रजत विज ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली और तमिलनाडु से आए 130 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिनमें से 35 एनसीसी कैडेट्स विशेष रूप से आगरा के हैं। उन्होंने कहा कि एयर राइफल शूटिंग मानसिक मजबूती और एकाग्रता विकसित करने का श्रेष्ठ माध्यम है। हमारा प्रयास है कि भारत इस क्षेत्र में वैश्विक मानचित्र पर अपनी विशेष पहचान बनाए।
महासचिव हिना विज ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतिभागियों ने पहला राउंड शूट किया। जिसमें उन्हें निर्धारित बेंचरेस्ट लक्ष्य पर सटीकता से निशाना लगाना था। शनिवार को दूसरा राउंड आयोजित किया जाएगा, जिसमें 250 और 500 पॉइंट्स के राउंड्स होंगे। शनिवार को जूनियर और रविवार सीनियर वर्ग का पुरस्कार वितरण होगा।
इस अवसर पर ट्रेजैक्ट्रॉन एयर राइफल के टेक्नीशियन जेनुअल और हर्षद ने राइफल की तकनीकी विशेषताओं और संचालन प्रणाली की जानकारी प्रतिभागियों को दी। उन्होंने बेंचरेस्ट शूटिंग के आधुनिक उपकरणों व भारतीय तकनीकी प्रगति पर भी प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में ट्रेजैक्ट्रॉन एयर राइफल का विशेष सहयोग रहा, जो देश में शूटिंग खेलों के विकास हेतु सतत प्रयासरत है। इस अवसर पर कर्नल पीके मिश्रा, लेफ्टिनेंट कर्नल मेघना रॉबर्ट, आयुष गर्ग, राजकुमार गर्ग, सिद्धार्थ सिंह, मधुकर यादव, अंकुर मिस्त्री और राहुल गर्ग आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *