शहर में सुगम व ईकोफ्रेंडली पब्लिक बाईसाइकिल शेयरिंग सिस्टम तथा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की हुई शुरुआत

State's उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी  भानु चन्द्र गोस्वामी तथा नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल की उपस्थिति में फीता काटकर किया शुभारंभ

आगरा, 2 फरवरी। आज आगरा महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी तथा नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल की गरिमामय उपस्थिति में आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में सुगम व ईकोफ्रेंडली पब्लिक बाईसाइकिल शेयरिंग सिस्टम तथा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का फीता काटकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया।मंडलायुक्त महोदया ने इस अवसर पर मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी की ये अच्छी पहल है, आज पब्लिक बाईसाइकिल सिस्टम लॉन्च किया गया है, ये सुविधा अभी 04 प्वाइंट पर है, भविष्य में इसे बढ़ाकर 100 प्वाइंट तक किया जाएगा जिससे सारा शहर कवर किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत पब्लिक बाइक, इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध रहेंगे। जो भी पर्यटक या अन्य लोग शहर घूमना चाहते हैं या ताज महल देखना चाहते हैं वो शहर के एक प्वाइंट से दूसरे प्वाइंट पर आ-जा सकेंगे। ये पर्यावरण की दृष्टि से स्मार्ट सिटी बनाए जाने हेतु बड़ी पहल है जो लोगों को कार के स्थान पर कम दूरी हेतु आवागमन को प्रेरित करेगी।महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लगातार प्रयास कर रहे हैं, इसी क्रम में आगरा स्मार्ट सिटी द्वारा पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग स्टेशन विकसित किया गया है। शहर के 100 स्थानों पर इसी तरह स्टेशन विकसित किए जाएंगे जिसमें लगभग 1000 बैटरी साइकिल मौजूद होगी। सुविधा अनुसार कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। वार्षिक या प्रतिदिन इस्तेमाल के हिसाब से इनका शुल्क रखा गया है। इस पहल से आगरा के पर्यावरण में काफी सुधार आएगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आगरा स्मार्ट सिटी का यह एक अच्छा प्रयास तथा पहल है, इसे पीपीपी मोड पर लाया गया है, नगर निगम का इसमें शून्य इन्वेस्टमेंट है, ग्रीन आगरा की अवधारणा पर आधारित है, यह सुविधा दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, लखनऊ आदि में पहले से संचालित है। इसमें किसी प्रकार के ईंधन का प्रयोग नहीं है जिससे यह शहर के पर्यावरण के साथ सुगम यातायात भी उपलब्ध कराएगी। ई-चार्जिंग स्टेशन भी सभी के लिए उचित कीमत पर उपलब्ध है, आगरा वासियों के लिए ये अच्छी उपलब्धि है।
जनसामान्य को सुगम यातायात मुहैया कराने हेतु आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पब्लिक बाईसाइकिल शेयरिंग सिस्टम की पहल की गयी है। इसके अन्तर्गत कुल 1000 इलेक्ट्रिक साइकिल संचालित की जायेगी एवं आगरा शहर के विभिन्न स्थलों पर 100 चार्जिंग स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है। इसमें कालेज, स्कूल, मार्केट प्लेस, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ऐतिहासिक इमारतों, सरकारी संस्थानों एवं बड़े होटलों को जोड़ा जायेगा। उक्त साइकिल को पैडल से भी चलाया जा सकता है। इन साइकिलों में 3 स्पीड मोड अन्तर्निहित है, जिसकी अधिकतम स्पीड 25 कि.मी प्रतिघंटा होगी। ये साइकिले बैट्री से संचालित होगी। साईकिल में लगी बैट्री को स्वैप भी किया जा सकता है। बैट्री के फुल चार्ज होने पर एक बार में अधिकतम 40 कि.मी की दूरी तय की जा सकेगी। इन साइकिलों में जी.पी.एस. लगी होंगी एवं इन्हें MyBicycles App से संचालित व ऑन/ऑफ किया जायेगा। उक्त साइकिलों का उपयोग उक्त एप के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर लिया जा सकता है। ये साइकिलें जियोफेंस्ड पर आधारित है, जिससे इनकी चोरी किया जाना सम्भव नहीं है। उक्त साइकिलों को चलाने के लिये सदस्यता भी ली जा सकती है। सदस्यता शुल्क निम्नानुसार है-01 वर्ष की सदस्यता हेतु रु 1000 है 03 माह की सदस्यता के लिए 300 रु.तथा 01माह हेतु रु.150 है, उक्त सुविधा को टूरिस्ट कार्ड पर प्रतिदिन 50 रु. व ताज कॉरिडोर टू- वे पास पर 15 रु. भुगतान करना होगा।
उक्त के अतिरिक्त जो उपयोगकर्ता साईकिल का उपयोग करना चाहता है तो उसे सिक्योरिटी के तौर 200 रूपये जमा करना होगा। साइकिल उपयोग करने के पश्चात उक्त साइकिल को यथास्थिति में चार्जिंग स्टेशन में जमा करने पर सिक्योरिटी धनराशि वापस कर दी जायेगी। साथ ही प्रस्तावित उपयोगकर्ता शुल्क, जो उपयोगकर्ताओं को चार्जिग स्टेशन में वापस आने से पहले प्रत्येक बार उधार ली गयी समय चक्र की मात्रा के आधार पर भुगतान किया जायेगा। वह इस प्रकार है-पहले 30 मिनट बिना मेंबरशिप के 10रु. ,मेंबरशिप लेने पर कोई यूजर चार्ज नहीं देना है। अगले 30 से 60 मिनट के लिए बिना मेंबरशिप बालों को 20 मेंबरशिप लेने पर 10रु. देने होंगे।60 से 90 मिनट हेतु बिना मेंबरशिप बालों को 40 व मेंबरशिप लेने पर 20रू. यूजर फीस देनी होगी, इसी प्रकार 90 से 120 मिनट हेतु नॉन मेंबर्स हेतु 60 तथा मेंबर्स हेतु 30, तथा 120 से 150 मिनट हेतु नॉन मेंबरशिप बालों को 60रू उससे अधिक समय तक 30 रुपया प्रति घंटा चार्ज देना होगा इसी प्रकार मेंबरशिप बालों को 30रू. तथा इससे अधिक समय पर 15रू. प्रति घंटा यूजर फीस का भुगतान करना होगा। उक्त साइकिलों के संचालन से आगरा शहर में पर्यावरण व ट्रैफिक में सुधार के साथ पर्यटन में भी वृद्धि होगी।
इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का भी हुआ शुभारंभ
आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्तर्गत जनसामान्य को इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्ज करने हेतु फतेहाबाद रोड स्थित आर्चिड फॉर्म हाउस के सामने चार्जिंग स्टेशन तैयार किया गया है। इस चार्जिंग स्टेशन में विभिन्न वाहनों (2 Wheeler. 3 wheeler, 4 wheeler) के चार्ज करने हेतु व्यवस्था की गयी है, जिसमें एक बार में एक साथ 6 वाहनों को चार्ज किया जा सकता है। इसके लिये कार्यदायी संस्थान द्वारा आगरा स्मार्ट सिटी लि० के पक्ष में रू0 5.40 लाख प्रतिवर्ष अदा करेगी, जिसमें प्रत्येक तीसरे वर्ष 5 प्रतिशत की वृद्धि भी शामिल है। कार्यदायी फर्म द्वारा चार्जिंग हेतु ELECTRIVA-AC001 मशीन स्थापित की गयी है। उक्त चार्जिंग स्टेशन में लगाये गये चार्जर ARAI द्वारा प्रमाणित व पारदर्शी एवं मानवरहित है। इस चार्जिंग मशीन में तीन सॉकेट है। प्रत्येक सॉकेट में 15 AMP करंट व 3.3KW बिजली है। चार्जिंग प्रक्रिया हेतु सर्वप्रथम प्लेस्टोर से Electriva App डाउनलोड करना होगा। इसके पश्चात ई-मेल आई.डी. व मोबाईल नम्बर को रजिस्टर करना होगा, रजिस्टर करने के उपरान्त Electriva Machine के सामने चिपका हुआ क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद कनेक्टर एस०आर० का चयन करना होगा, जिसमें ग्राहक अपना चार्जर प्लग इन करता है। कनेक्ट करने के बाद ग्राहक को किलोवाट या चार्जिंग की अवधि में धनराशि जोड़नी होगी। इसके बाद Paytın App/Credit/Debit Card/Net Banking के माध्यम से धनराशि डालनी होगी। सफलतापूर्वक भुगतान होने पर चार्जिंग शुरू करने के लिये स्टार्ट बटन पर स्लाइड करें, जिसके पश्चात् चार्ज होना प्रारम्भ हो जायेगा। वाहन चार्ज करने के लिये कंज्यूमर द्वारा प्रति यूनिट रू0 17 + GST का भुगतान करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *