द्वितीय दिन प्रशिक्षण के दौरान जनपद में 1246 कार्मिकों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आगरा कॉलेज (विधि संकाय) तथा सेंट जॉन्स कॉलेज में हुआ सम्पन्न

सर्वाधिक विधानसभा 89-आगरा उत्तर के 274 लोगों ने तथा सबसे कम विधानसभा 93-फतेहाबाद में 51 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

आगरा.28.04.2024/आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, निर्विघ्न, सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आगरा कालेज (विधि संकाय) एवं सेन्ट जॉन्स कन्या इन्टर कालेज, आगरा में मतदान कार्मिकों का द्वितीय दिन का प्रशिक्षण दो पालियों में प्रातः 09.00 से 11.30 बजे तक एवं अपरान्ह 12.30 बजे से सायं 03.00 बजे तक सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी आगरा कॉलेज(विधि संकाय), जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी ने बताया कि कुल 1964 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था, जिसमें कुल 61 कार्मिक अनुपस्थित रहे।प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी सेन्ट जॉन्स कन्या इन्टर कालेज, जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल 1536 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था, जिसमें कुल 61 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों प्रशिक्षण केन्द्रों पर कुल 122 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही के सम्बन्ध में निर्वाचन कार्यालय द्वारा उचित निर्णय लिया जा रहा है।
केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि दोनों कालेजों में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 01.05.2024 तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें जिसमें पार्टी के चारों मतदान कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रशिक्षण का समय दो पालियों में प्रातः 09.00 से 11.30 बजे तक एवं अपरान्ह 12.30 बजे से सायं 03.00 बजे तक होगा।
चुनाव आयोग द्वारा चुनाव में लगे कर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी गई है। जनपद में पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु आगरा कॉलेज (विधि संकाय) तथा सेंट जॉन्स कॉलेज में वोटिंग फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए है, जहां आज से पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ, पोस्टल बैलेट से मतदान 29 अप्रैल को भी संपन्न होगा। आज द्वितीय दिन प्रशिक्षण के दौरान जनपद में 1246 कार्मिकों ने मतदान किया। इसमें सबसे अधिक विधानसभा 89-आगरा उत्तर के 274 कार्मिकों ने मतदान किया है, वहीं सबसे कम विधानसभा 93-फतेहाबाद में 51 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। प्रशिक्षण के दौरान ही मतदान की पोस्टल बैलेट से प्रक्रिया की जा रही है। पूरे प्रशिक्षण के दौरान लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा(अ0जा0) के लिए 749 तथा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी हेतु 497, कुल-1246 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *