आगरा मंडल में विशेष किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया
आगरा, 10 मई। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्ग दर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द के निर्देशन में आगरा मंडल के आगरा कैंट ,मथुरा जं.,धौलपुर जं., कोसीकलां व आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर विशेष किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे स्टेशनो के वेटिंग रूम, टॉयलेट्स , दिव्यांगजन कोच को चेक किया गया । चेकिंग के दौरान रेलवे अधिकारी, निरीक्षक, 36 आरपीएफ,08 जीआरपी कर्मचारी,93 टिकट चेकिंग कर्मचारियों को एक साथ स्टेशनो पर लगाया गया।चेकिंग के दौरान स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा, लोग इधर-उधर भागते दिखे कोई टॉयलेट में छिपा तो कोई अपने परिचितों का परिचय देते रहे । इस अभियान में कुल 1435 यात्रियों से जुर्माना स्वरुप 7,81,840/- रु. रेल राजस्व अर्जित किया गया । जिसमे बिना टिकट 741 यात्रियों से रु. 4,66,305/- , 617 अनियमित यात्रियों से रु. 6,76,535/- तथा गंदगी फैलाते हुए 77 केस रु. 9,000/- जुर्माना किया गया ।
जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए चैकिंग स्क्वाड, विशेष चेकिंग द्वारा मंडल के स्टेशनो एवं मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है । उत्तर मध्य रेल अपने यात्रियों को उचित गुणवत्ता का भोजन तथा सुखद यात्रा कराने के लिए सदैव तत्पर है ।
अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे ,स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए ।