आगरा-22.06.2024/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश से विधान परिषद के सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य, जिनका कार्यकाल दिनांक-06 जुलाई, 2028 तक था, के द्वारा 20 फरवरी, 2024 को त्यागपत्र दे दिये जाने के कारण होने वाली रिक्ति को भरने के लिए उप निर्वाचन कराये जाने हेतु निम्नानुसार कार्यक्रम नियत किया गया है:-
नाम निर्देशन की अधिसूचना का दिनांक 25 जून, 2024 (मंगलवार), नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 02 जुलाई, 2024 (मंगलवार), नाम निर्देशनों की जॉच हेतु दिनांक 03 जुलाई, 2024 (बुद्धवार), नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 05 जुलाई, 2024 (शुक्रवार), मतदान का दिनाक 12 जुलाई, 2024 (शुक्रवार), मतदान का समय पूर्वाह्न 9:00 बजे से 4:00 बजे अपरान्ह तक, मतगणना का दिनांक 12 जुलाई, 2024 (शुक्रवार) सॉय 5:00 बजे से तथा दिनाँक 16 जुलाई, 2024 (मंगलवार) वह तारीख जिससे पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा।
