बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म-3 के वॉशेबल एप्रन के मरम्मत के कारण ट्रेनों को निरस्त करने, स्टॉपेज स्थगित किया जाएगा

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR मध्य प्रदेश राजस्थान स्थानीय समाचार

आगरा, 28 मार्च।  रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि पश्चिम मध्य रेलवे के बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म-3 के वॉशेबल एप्रन के निर्माण/मरम्मत के कारण ट्रेनों को निरस्त करने, स्टॉपेज स्थगित करने  और ठहराव  के समय में कमी करने निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

 (i)  गाड़ियों का निरस्तीकरण:

क्रं.सं. गाड़ी सं. स्टेशन से-स्टेशन तक आवृति प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि फेरे
1 15045 गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक 04/04, 11/04, 18/04, 25/04, 02/05, 09/05/24 6
2 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक 07/04, 14/04, 21/04, 28/04, 05/05, 12/05/24 6
3 19053 सूरत-मुज़फ्फरपुर साप्ताहिक 05/04, 12/04, 19/04, 26/04, 03/05, 10/05/24 6
4 19054 मुज़फ्फरपुर -सूरत साप्ताहिक 07/04, 14/04, 21/04, 28/04, 05/05, 12/05/24 6
5 11407 पुणे -लखनऊ साप्ताहिक 09/04, 16/04, 23/04, 30/04, 07/05/24 5
6 11408 लखनऊ -पुणे साप्ताहिक 11/04, 18/04, 25/04, 02/05, 09/05/24 5
7 12143 लोकमान्य तिलक (ट.)-सुल्तानपुर साप्ताहिक 07/04, 14/04, 21/04, 28/04, 05/05, 12/05/24 6
8 12144 सुल्तानपुर -लोकमान्य तिलक (ट.) साप्ताहिक 09/04, 16/04, 23/04, 30/04, 07/05, 14/05/24 6

 

(2) निम्न गाड़ियों का अंकित तिथियों पर बीना स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा:

क्रं.सं. गाड़ी सं. स्टेशन से-स्टेशन तक आवृति प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि फेरे
1 19322 पटना-इंदौर साप्ताहिक 08/04, 15/04, 22/04, 29/04, 06/05, 13/05/24 6
2 19314 पटना-इंदौर सप्ताह में 02 दिन 10/04, 12/04, 17/04, 19/04, 24/04, 26/04, 01/05, 03/05, 08/05, 10/05/24 10
3 15029 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक 11/04, 18/04, 25/04, 02/05, 09/05/24 5
4 12593 लखनऊ-भोपाल साप्ताहिक 06/04, 13/04, 20/04, 27/04, 04/05, 11/05/24 6

 

(3) ठहराव का समय 5 मिनट से घटाकर 2 मिनट कर दिया गया:

क्रं.सं. गाड़ी सं. स्टेशन से-स्टेशन तक आवृति प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि फेरे
1 14320 बरेली -इंदौर साप्ताहिक 10/04, 17/04, 24/04, 01/05, 08/05/24 05
2 14314 बरेली -लोकमान्य तिलक (ट.) साप्ताहिक 06/04, 13/04, 20/04, 27/04 ,04/05, 11/05/24 06
3 12104 लखनऊ -पुणे साप्ताहिक 10/04,17/04, 24/04, 01/05 , 08/05/24 05
4 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक 09/04, 16/04, 23/04 ,30/04 ,07/05, 14/05/24 06
5 16094 लखनऊ -चेन्नई सप्ताह में 02 दिन 08/04, 11/04, 15/04, 18/04, 22/04, 25/04

29/04, 02/05, 06/05, 09/05, 13/05/24

11
6 12184 प्रतापगढ़-भोपाल सप्ताह में 03 दिन 06/04, 08/04, 10/04, 13/04, 15/04, 17/04, 20/04, 22/04, 24/04, 27/04, 29/04, 01/05, 04/05, 06/05, 08/05, 11/05, 13/05/24 17
7 12808 हज़रत निजामुद्दीन -विशाखापत्तनम सप्ताह में 05 दिन 05/04, 06/04, 08/04, 09/04, 11/04, 12/04, 13/04, 15/04, 16/04, 18/04, 19/04, 20/0422/04, 23/04, 25/04, 26/04, 27/04,29/04,30/04, 02/05, 03/05, 04/05, 06/05, 07/05,09/05, 10/05, 11/05, 13/05, 14/05/24 29

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *