आगरा, 6 जनवरी। जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद आगरा में वर्तमान में अत्यधिक ठण्ड / शीतलहर/घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद के समस्त आं०बा० केन्द्रों पर 8 से 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है। आं०बा० केन्द्र बन्द होने की दशा में टी०एच०आर० वितरण एवं अन्य शासकीय कार्यों का सम्पादन आं०बा० कार्यकत्रियों द्वारा किया जायेगा तथा समुदाय आधारित गतिविधि व ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन कैलेण्डर के अनुसार निर्धारित तिथियों में पूर्व की भांति किया जायेगा।