शीतलहर के चलते नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूलों में 12, 13 जनवरी की छुट्टी रहेगी

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। अत्यधिक शीतलहर / सर्दी, कोहरा, शून्य दृष्यता (ZERO VISIBILITY) की संभावना के पूर्वानुमान / चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी आगरा के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन तथा समस्त बोडों से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक दिनांक 12.01.2026 से दिनांक 13.01.2026 तक विद्यालय में शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा। जिन विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारियां चल रही है वो यथावत रहेंगी।

उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित प्रधानाचार्य का होगा। इस आशय का आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर द्वारा जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *