आगरा, 18 दिसंबर। भारत मौसम विज्ञान विभाग / मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के अत्यधिक शीतलहर/सर्दी, कोहरा, शून्य दृश्यता (ZERO VISIBILITY) की संभावना के पूर्वानुमान / चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी आगरा के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन तथा समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक दिनांक 19.12.2025 को विद्यालय में शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा। उक्त के अतिरिक्त कक्षा 09 से कक्षा 12 तक जिन विद्यालयों में बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा, आन्तरिक मूल्यांकन एवं प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है, उनको विद्यालय संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाती है तथा जिन विद्यालयो में उक्त कार्य संचालित नहीं है उनमें निम्न शर्तों को दृष्टिगत रखते हुए शैक्षणिक कार्य स्थगित रखा जाय।
1. यथा सम्भव ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाय।
2. शिक्षकगण विद्यालय प्रबन्ध के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
उक्त निर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदाविच सम्बन्धित प्रधानाचार्य का होगा। इस आशय का आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा चन्द्रशेखर द्वारा जारी किया गया है।
