आगरा, 31 दिसंबर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामीद्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में शीतलहर के कारण जनपद आगरा के कक्षा 01 से 12 तक के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त परिषदीय तथा समस्त बोडों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 01 एवं 02 जनवरी 2024 का अवकाश घोषित किया जाता है। समस्त विद्यालयों द्वारा उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।