घर-घर फॉगिंग, तालाबों में दवा: 31 जुलाई तक चलेगा विशेष स्वच्छता और जागरूकता अभियान

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के दिशा निर्देशन में नगर निगम द्वारा संचारी रोग नियंत्रण माह के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 31 जुलाई तक संचालित किया जाएगा, जिसके तहत पूरे शहर में व्यापक स्तर पर एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग और जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव वर्मा द्वारा बताया गया कि पूरे शहर में चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की सघन मॉनिटरिंग स्थल निरीक्षण के साथ-साथ जूम मीटिंग से के माध्यम से भी की जा रही है।

नगर निगम की ओर से सभी 100 वार्डों में फॉगिंग के लिए पिट्टू मशीनों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक बड़े वाहनों के माध्यम से विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, नालों और जलभराव वाले स्थानों पर फॉगिंग कराई जा रही है, जिससे मच्छरों के प्रजनन पर नियंत्रण पाया जा सके।

—-तालाबों और जल स्रोतों में विशेष रसायनों का प्रयोग—-

नगर निगम की टीमों द्वारा शहर के विभिन्न तालाबों, पोखरों और स्थायी जल स्रोतों में जला हुआ मोबिआयल और बीटीसी पाउडर डाला जा रहा है ताकि मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सके। यह प्रक्रिया मच्छरों के जीवन चक्र को तोड़ने में सहायक साबित हो रही है।

—-जनजागरूकता पर भी विशेष जोर—

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर निगम के स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि वे कूलर, पानी की टंकियों, गमलों और अन्य जल एकत्रित स्थानों की नियमित सफाई करें और पानी को हर 5-7 दिन में अवश्य बदलें। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि घरों के आसपास जलभराव न होने दें।

—-साफ-सफाई में लापरवाही पर सख्ती—-

स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीमें मोहल्लों का निरीक्षण कर रही हैं और जहां लार्वा की उपस्थिति पाई जा रही है, वहां संबंधित लोगों को नोटिस भी दिया जा रहा है। सार्वजनिक स्थलों की सफाई में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी दी जा रही है।

——नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि “संचारी रोग नियंत्रण माह के अंतर्गत नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में लगातार फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू और अन्य रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके। नागरिकों से अपील है कि वे अपने आसपास साफ-सफाई रखें और पानी को जमा न होने दें। यह अभियान जनसहयोग से ही सफल हो सकेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *