12 से 26 जून तक चलाया जायेगा “नशा मुक्त भारत“ पखवाड़ा, आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Press Release उत्तर प्रदेश
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा जारी मो0नं0-7839877267 अथवा 9454406711 पर करें शिकायत।
विद्यालयों में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम व संगोष्ठी का होगा आयोजन, एनजीओ के सहयोग से रैली, मैराथन, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से किया जायेगा जागरूक
आगरा.11 जून।  पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स इरफान नासिर खान ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में दिनांक 12 जून से 26 जून तक जनपद में “नशा मुक्त भारत“ पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा, जिसके तहत प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन कर छात्रों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया जायेगा तथा मिशन “ड्रग फ्री कैम्पस“ के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, बस स्टेशन, मॉल आदि सार्वजनिक स्थानों व प्रमुख स्थानों पर विभिन्न हितधारकों के सहयोग से ई-प्रतिज्ञा का प्रचार-प्रसार व प्रदर्शन किया जायेगा और पम्प्लेट के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जायेगा। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर टीवी/एफएम रेडियो/आकाशवाणी और अन्य सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से टॉक शो का आयोजन कर जागरूकता फैलाई जायेगी, इसके अलावां बड़े पैमाने पर जनसाधारण को सम्मिलित करते हुए सरकारी संगठन, शिविल सोसाईटी और एनजीओ के सहयोग से रैली, मैराथन, नुक्कड़ नाटक, साइकिल/मोटर साइकिल रैलियों आदि के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जायेगा। मादक पदार्थों के दुरूपयोग एवं तस्करी के विरूद्ध विभिन्न सरकारी विभागों के समन्वय से कार्यशालाओं एवं सेमिनारों का भी आयोजन किया जायेगा तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की शिकायत एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा जारी मोबाइल नम्बर-7839877267 अथवा 9454406711 पर की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *