नशा मुक्त भारत पखवाड़े का हुआ समापन

Press Release उत्तर प्रदेश

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विकास भवन में हुई संगोष्ठी, जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

 जनपद में पखवाड़े के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, निबंध, पोस्टर, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

आगरा.26.06.2024/आज नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विकास भवन में संगोष्ठी, जागरूकता रैली, नशा मुक्ति की शपथ का आयोजन किया गया, इसी के साथ जनपद में 12 जून से 26 जून तक चले नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का समापन हुआ। पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कॉलेज, स्कूल, सामुदायिक स्थानों पर नशा के विरुद्ध जनजागरूक्ता हेतु नुक्कड़नाटक, निबंध, पोस्टर, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चे, स्काउट गाइड, एनसीसी, स्वयं सेवी संस्थाओं संबंधित विभागों की सहभागिता से संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें जनपद में नशा मुक्ति हेतु विषय पर विचार व्यक्त किए गए। गोष्ठी में जिला विकास अधिकारी श्री राकेश रंजन ने बताया कि नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है, बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है, ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सके। नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए दृढ़ संकल्प लेना जरुरी है। व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है, जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सतीश कुमार ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि कैसे नशे के लत के कुचक्र में किशेरा अवस्था में झूठी सान, दिखावा या कुसंगति के फेर में पड़कर नशे के जाल में फंस जाते हैं। हम सबको पूर्ण नशा मुक्त समाज की स्थापना हेतु अपनी-अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चिति करनी होगी, हम सबका दायित्व है कि सम्पूर्ण मानवता को मादक पदार्थों से बचाने हेतु अपनी-अपनी भूमिका को निभायें और स्वंय नशीले पदार्थों का परित्याग कर जन-जन में इसके दुष्परिणामों और भ्रांतियों की जानकारियों को पहुचायें एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना हेतु जन जाग्रति चेतना विकसित करें, तभी एक स्वस्थ राष्ट्र का सपना साकार होगा।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार गोंड ने कहा कि नशा का काम नाश करना है. अभी युवा पीढ़ी को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बता कर उन्हें जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी बताया कि नशे की लत लोगों के लिए बेहद खतरनाक है। इससे शरीर धीरे धीरे दुर्बल होता जाता है और अनेक बीमारियां हो जाती है। अंत में मौत भी हो जाती है। इसलिए नशा करने से बचें, नशीले पदार्थों का प्रयोग न केवल समाज को खोखला बनाता है, बल्कि नशीली दवाओं की तस्करी से अर्जित धन देश की सुरक्षा के खिलाफ प्रयोग में लाया जाता है। सभी नशे के विरुद्ध इस युद्ध में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पुलिस उपाधीक्षक  इरफान नासिर खान ने बताया कि यूनिट दो रणनीति पर काम करती है, डिमांड एण्ड सप्लाई चेन को ब्रेक करने हेतु ऑपरेशन कार्यवाही की जाती है और जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को सतर्क एवं जागरूक तथा संवेदनशील किया जाता है। जनपद आगरा नशीली दवाओं तथा नशीली वस्तुओं के अवैध व्यापार हेतु अत्यंत संवेदनशील है, जो एक अवैध मादक पदार्थों के तस्करी और खपत के ड्रग रूट पर आता है, जहां दक्षिण भारत के राज्यों और नेपाल बांग्लादेश से आगरा और आगरा जोन से लगे हुए राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश इत्यादि को सप्लाई की जाती है जनपद में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का आवागमन होता है जो इसे और अधिक संवेदनशील बनाता है। अतः नशा के विरुद्ध यहां जनजागरूकता की ज्यादा आवश्यकता है। साथ ही ऑपरेशनल यूनिट एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स आगरा जोन आगरा के द्वारा इन तस्करों और माफिया के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
विगत दो वर्षों में यूनिट के द्वारा अब तक कुल 25 ऑपरेशनल कार्यवाही की गई है, जिसमें लगभग 48 कुंतल अवैध मादक पदार्थ स्मैक अफीम चरस गांजा डोडा पोस्त हीरोइन नशीली दवा फैक्ट्री आदि की बरामद की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 36 करोड़ रुपए है। गोष्ठी में इटावा से आए जादूगर दिनेश कौशल ने अपने जादूगरी के करतब व कौशल दिखा नशा मुक्ति का संदेश दिया। संगोष्ठी के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा शील्ड प्रदान कर सन्मानित किया गया, जिनमें निबंध प्रतियोगिता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अभ्युदय कोचिंग की प्रिंसी लता को प्रथम, हिमांशी चन्देल को द्वितीय, बलवीर को तृतीय व बंदना को चतुर्थ, पोस्टर प्रतियोगिता में अभिषेक सोन को प्रथम, महिमा कुशवाह को द्वितीय, गौरव कुमार सामी को तृतीय व मनीषा कुमारी को चतुर्थ व भाषण प्रतियोगिता में सेंट जॉस कॉलेज के शिव कुमार, शिविल डिफेंस-एनजीओ की नीतू वर्मा, एनसी वैद्यिक इंटर कालेज के यश तथा जीआईसी कालेज के दर्शित को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में जनजागरूकता रैली को जिला विकास अधिकारी  राकेश रंजन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न स्लोगन की तख्तियों को लेकर नशा मुक्ति का संदेश दिया रैली विकास भवन से चलकर, हरीपर्वत चैराहे से होकर विकास भवन पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर डीडीओ श्री राकेश रंजन, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी श्री इरफान नासिर खान, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सतीश कुमार, डीआईओएस श्री संदीप कुमार,मद्धनिषेध अधिकारी श्री उपदेश कुमार, श्री विमल कुमार, न्यू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र पथोली की प्रभारी सरोज सिंह,बीएसए श्री जितेंद्र कुमार गोंड, जिला आवकारी अधिकारी श्री नीरज द्विवेदी , हरवेंद्र मिश्रा, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *