डीआरएम ने मूड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर मथुरा जं. स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आगरा, 22 जून।  मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा मूड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर आज  मथुरा जं. स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोवर्धन की परिक्रमा करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी भक्त आते हैं।अगले महीने होने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेले के लिए मथुरा जं. स्टेशन का निरीक्षण किया जिसमें सामान्य प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय, सामान्य श्रेणी, प्रथम श्रेणी महिला व पुरुष प्रतीक्षालय प्लेटफार्मो का बारीकी से निरीक्षण किया इसके उपरांत अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे मेले को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। जंक्शन आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी,जंक्शन पर ही मेला यात्री शेड का निर्माण किया जाएगा। सफर से थके यात्री शेड में पहुंचकर आराम कर सकेंगे। शेड में यात्रियों के लिए पानी और पंखों का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए जंक्शन के तीनों प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। इस बार मुड़िया मेला 16 से 23 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जाएगा।साथ ही श्रद्धालुओं को नियंत्रित व सुरक्षित यात्रा करने के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जायेंगे l
इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक/गति शक्ति  एम पी सिंह, उप मुख्य विद्युत इंजी./गति शक्ति श्री चन्द्र पाल, उप मुख्य इंजी./गति शक्ति  होतम सिंह, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता गति शक्ति सुबोध राजपूत,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक  हर्षिकेश मौर्य, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (संकेत ) श्री प्रदीप सोनी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी./ सामान्य  रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम  नितिन गर्ग , मंडल संरक्षा अधिकारी  सिर मोहर सिंह मीना, स्टेशन निदेशक मथुरा एस.के श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *