—कैंपा पर बीते वित्तीय वर्ष का भी बकाया है 13 लाख रुपया
—-वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी विज्ञापन करने की नहीं ली अनुमति
आगरा। पेय कंपनी कैंपा के द्वारा शहर मेें बिना अनुमति अपने उत्पादों का प्रचार किया जा रहा है। इसकी जानकारी पर नगर निगम की टीमों ने कार्रवाई करते हुए इस कंपनी के लगभग एक दर्जन विज्ञापन पट जब्त कर लिए। बिना अनुमति विज्ञापन करने पर कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि को नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है।
बिना अनुमति कंपनी के उत्पाद का प्रचार करने पर नगर निगम ने वर्ष 2024-25 में इस कंपनी पर तेरह लाख रुपये की पैनाल्टी लगाई थी। कई बार नोटिस देने के बावजूद कंपनी की ओर से जुर्माने की राशि को जमा नहीं कराया गया है। इसके अलावा वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी नगर में कंपनी के उत्पादों का विज्ञापन करने के लिए अनुमति नहीं ली गई है। बिना अनुमति के ही उक्त कंपनी के द्वारा पूरे नगर में कैंपा के होर्डिंग और बैनर लगा दिये गये हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम के चारों जोन की टीमों को लगाकर खेरिया मोड़ और अर्जुन नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर छोटे बड़े 11 होर्डिंग्स और बोर्डों को उतार कर जब्त कर लिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि बिना अनुमति विज्ञापन कर रही कंपनी के खिलाफ नगर निगम अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विज्ञापन कंपनियों से अपील की है कि वे अपने उत्पादों का विज्ञापन करने से पहले नगर निगम में अपना रजिस्ट्रेशन जरुर करा लें वरना उनके विज्ञापनों को जब्त कर पैनाल्टी लगायी जाएगी।