आगरा,01 अप्रैल । इण्डिया ओपन शूटिंग प्रतियोगिता राइफल एवं पिस्टल वर्ग में मध्य प्रदेश के महू जिले में दिनाँक 23 से 31 मार्च, 2025 तक नेशनल राइफल एसोसियेशन द्वारा आयोजित की गई थी। उक्त प्रतियोगिता में जनपद आगरा के एस. एन. मेडीकल कालेज में असिसटेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात डा० हिमालय सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में प्रतिभाग करते हुएं कांस्य पदक अर्जित किया है। साथ ही 400 में से 373 अंक प्राप्त कर नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया हैं।
डा० हिमालय सिंह की उपलब्धि पर क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी संजय शर्मा, उ०प्र० राइफल एसोसियेशन के डा० अशोक रैना, शूटिंग प्रशिक्षक हिमांशु मित्तल ने हर्ष व्यक्त करते हुए डा० हिमालय को नेशनल प्रतियोगिता में और अधिक उपलब्धि अर्जित करने हेतु शुभकामनायें प्रेषित की।