डीपीएस एत्मादरपुर की क्रिकेट टीम गुजरात रवाना हुई

SPORTS उत्तर प्रदेश

Etmadpur/Agra: Delhi World Public School Etmadpur की क्रिकेट टीम Morbi, Gujarat में आयोजित होने वाली DWPS Cricket League में भाग लेने के लिए आज रवाना हुई। टीम में शामिल खिलाड़ी हैं— गौरांग, कुमार, यश यादव, स्कंद गुप्ता, कृष्णा, निखिल, मोहम्मद इनाम, विशाल, मनीष, मोहम्मद अदनान, आर्यन, हर्ष, चैतन्य, अभिनव, मोहित सिंह और आयुष शर्मा।

टीम के कोच श्री मोइन खान खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। वहीं, विद्यालय के निदेशक  फ़ैज़ान तथा स्कूल प्रिंसिपल  अलोक एडवर्ड ने टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *