जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में डी पी एस बना ओवरऑल चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

एमपीएस वर्ल्ड स्कूल बना उप विजेता ,और एमडी जैन इंटर कॉलेज रहा तीसरे स्थान पर

आगरा, 13 अगस्त। जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में डी पी एस बना ओवरऑल चैंपियन। जबकि एमपीएस वर्ल्ड स्कूल बना उप विजेता ,और एमडी जैन इंटर कॉलेज रहा तीसरे स्थान पर । जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप शिवालिक कैंब्रिज स्कूल सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी का आज समापन एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा धिकारी सुनील चंद जोशी , जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ हरि सिंह, मास्टर्स हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सोई, क्रीड़ा अधिकारी राममिलन , अरविंद यादव  ,समाजसेवी सुरेश चंद्र गर्ग ,समाजसेवी शीला बहल बबीता पाठक आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत  किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल आर्टिइस्टिक , सिंगल , पेयर और रिदमिक पेयर और ओपन वर्ग में मुकाबले खेले गए थे ।इसमें लगभग शहर के 20 विद्यालयों के 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।
अंकों के आधार पर पहला स्थान डीपीएस आगरा का रहा दूसरा एमपीएस वर्ल्ड स्कूल तीसरे स्थान पर ,एमडी जैन इंटर कॉलेज ,चौथे स्थान पर योग विद्या फाउंडेशन और महाबल रहे। पांचवें स्थान पर बेसिक शिक्षा परिषद के ककुआ स्कूल के बच्चे , छठे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय नंबर 2,  सातवें स्थान पर प्रिक्यूड पब्लिक स्कूल ,और आठवे पर शिवालिक केंब्रिज स्कूल रहा। प्रथम आठ स्थान पर आने वाले स्कूलों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रितुराज दुबे, डा. श्रीकांत कुलश्रेष्ठ, अभिनंदन कुलश्रेष्ठ, बृजेश चौधरी, पंकज कश्यप, अयंत राणा, मोहित कुशवाह , अभिषेक आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में दीप्ति वर्मा, आकाश कुमार ,बृजमोहन पांडे, सपना लवानिया, नीरज शर्मा, रेनू शर्मा ,मुकेश राय ,भाग्यश्री नीमा सिंह ,विधि पंजवानी प्रियंका एवं सुशील कुमार थे। इस अवसर पर उर्वशी डांस एकेडमी की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया ।एवं डी पी एस की छात्राओं ने योग का प्रदर्शन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का अतिथियों का स्वागत सचिव रोहन चौधरी ने किया संचालन डॉ नेहा चौधरी ने किया ,एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष रीनेश मित्तल ने किया। परिणाम इस प्रकार रहे मुख्य रूप से नायशा सिंगल ने दो कैटेगरी में स्वर्ण पदक, शेष स्वर्ण पदक विजेता इस प्रकार से रहे एंजेल गुप्ता, अक्षरा ,विदुषी शर्मा ,काव्य किशोर , नायशा दीक्षित, गुतांश ,और बालक वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता, खिलाड़ी इस प्रकार रहे। देवांश ,अमन ,अथक गोयल, यशकांत, बादल ,अनिकेत, सिद्धांत ,वेदांत, लक्ष्य प्रताप, विनय सुजल आदि ने जीते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *