आगरा, 2 अक्टूबर। दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती के पावन पर्व पर अजीत नगर बाजार कमेटी के तिरंगा चौक स्थित सेल्फी प्वाइंट पर आज ध्वजारोहण दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के अधिकारी राजीव यादव ने किया। उनके साथ में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनुपमा यादव प्रवक्ता एवं श्रीमती रेहाना खातून प्रवक्ता श्रीमती जाय हैरिस गर्ल्स इंटर कालेज आगरा केंट भी ध्वजारोहण के समय उपस्थित रहीं। 26 जनवरी 2018 से लगातार हो रहे ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने इस आयोजन की सराहना की। साथ ही आगे भी इसी जारी रखने के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, हर व्यक्ति के अंदर राष्ट्र प्रेम तो हमेशा रहना चाहिए।
श्री यादव ने अजीत नगर बाजार कमेटी का आभार जताया कि गांधीजी की जयंती के पावन अवसर पर उन्हें यहां ध्वजारोहण का अवसर प्रदान किया गया। ध्वजारोहण के मौके पर हुए राष्ट्रगान के समय बाजार कमैटी परिवार के सदस्य राजेश यादव, परमात्मा सिंह* अजय नोतनानी, विकास अग्रवाल , सत्येंद्र दुबे, दिनेश अरोरा , लाखन सिंह बघेल , मनोज गुप्ता, रितेश महाजन, सुनील कोहली, सुधीर कुमार,इमरान अब्बास , शिव शंकर सहज, कमांडो महेन्द्र यादव, उमा फौजदार ,अनुराग कुशवाह अनुराग सिंह,उत्कर्ष यादव, आदि उपस्थित थे। बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा है कि तिरंगा चौक सेल्फी प्वाइंट पर प्रतिदिन ध्वजारोहण व राष्ट्रगान किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन नए मुख्य अतिथि को आमंत्रित किया जाता है यह सौभाग्य आप भी प्राप्त कर सकते हैं ।