आगरा। ताजगंज स्थित कुत्ता पार्क क्षेत्र के लोगों को जल्द ही जलभराव की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। नगर निगम ने यहां पर नाले की क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराने और नाले की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण कुत्ता पार्क और इसके आसपास के इलाकों में नालियों का पानी गलियों में बह रहा था। इसकी शिकायत क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा नगर निगम प्रशासन को आई जी आर एस के माध्यम से कराई गयी थी। इसके बाद नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने समस्या के त्वरित निदान के निर्देश सिविल अभियंता एवं क्षेत्रीय जेड एस ओ को दिये थे। इस पर सक्रिय हुए जेड एस ओ महेन्द्र सिंह और एस एफ आई योगेन्द्र कुशवाह ने आज क्षतिग्रस्त पुलिया की सफाई कराकर नाले के अवरुद्ध प्रवाह को सामान्य करा दिया है। जे सी बी से पुलिया के पुराने पत्थरों को हटा कर पुलिया निर्माण के लिए पुश्ता बनाया जा रहा है। जल्द ही पुलिया का निर्माण कार्य भी पूरा करा दिया जाएगा।