संभव दिवस में आईं शिकायतों के निस्तारण में न बरतें कोताही

Press Release उत्तर प्रदेश
संभव दिवस के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल

आगरा, 24 सितंबर। संभव दिवस आने वाले फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में संबंधित अधिकारी किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। किसी भी शिकायत का पुनः आना हमारी कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। अतः हर संभव कोशिश की जाए कि जो भी शिकायत प्राप्त हो उसका निस्तारण जल्द से जल्द हो जाए। नगर निगम कार्यकारिणी हॉल में आयोजित संभव दिवस में इस प्रकार के निर्देश नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधिकारियों को दिये। आज 14 लोग अपनी समस्याओं को लेकर संभव दिवस में पहुंचे।
पीर कल्याणी पालीवाल पार्क निवासी मधु रानी ने जर्जर मकान को गिरवाने की तो गायत्री मोड़ शास्त्रीपुरम के बॉबी और अन्य लोगों ने सीवर लाइन बंद करने और सड़क से अतिक्रमण हटाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। ईडव्ल्यूएस शास्त्रीपुरम के स्वरुपानंद ने गिरासू मकान को लेकर कार्रवाई की मांग की। बाग मुजफ्फर खां वाल्मीकि बस्ती राजेश वाल्मीकि ने मोहल्ले में पानी न आने और आरेंज पार्क शास्त्रीपुरम के जितेंद्र आदि ने पार्क बाउंड्रीवाल बनवाने और हाई मास्क लगवाने की मांग रखी। आवास विकास कालोनी प. दीनदयाल उपध्यायपुरम के कपिल वाजपेई ने पार्क की बाउंड्रीवाल और गुलाब नगर फाउंड्रीनगर के पुनीत जैन ने गृहकर बढ.कर आने की शिकायत दर्ज कराई। आवास विकास कालोनी के रमाशंकर खराब स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की गुहार लगाई।
इस अवसर पर उपनगर आयुक्त सरिता सिंह,मुख्य अभियंता बी. एल. गुप्ता,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव वर्मा, प्रवर्तन प्रभारी पूर्व कर्नल राहुल गुप्ता भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *