आगरा, 7 मार्च। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनने के बाद ज्ञानेश कुमार 8 मार्च को पहली बार आगरा मैं विजयनगर स्थित अपने निवास परआएंगे। नई दिल्ली से कार द्वारा चलकर वे सुबह नौ बजे न्यू विजयनगर कालोनी पहुंचेंगे। वहां से साढ़े नौ बजे कैलाश मंदिर पर पूजा करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 9 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात अपराह्न दो बजे दिल्ली के लिये प्रस्थान कर जाएंगे।