आगरा, 18 मार्च। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं अपर पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील बाह में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 47 शिकायतें पत्र प्राप्त हुई। जिसमें से 4 शिकायत पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये तथा पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाये। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायत पत्र पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो, सम्बन्धित की जिम्मेंदारी तय कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। तहसील बाह में संपूर्ण समाधान दिवस में अधिशासी अभियन्ता जल निगम रविन्द्र प्रताप सिंह अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी बाह कृष्णानंद तिवारी, तहसीलदार सर्वेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।