आगरा, 5 फरवरी। कोल्ड स्टोरेज स्वामियों द्वारा आलू भंडारण की दरों में वृद्धि किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने 6 फरवरी को सायं चार बजे डीएम सभा कक्ष में बैठक बुलायी है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा पत्र जारी किया है।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर और चौ.दलीप सिंह के अलावा कोल्ड स्टोर संघ के अध्यक्ष भुवनेश अग्रवाल, अजय गुप्ता को भी पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा है अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार ने कहा है कि कोल्ड स्टोर स्वामियों द्वारा किराया बढ़ा दिया गया है। जिससे किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा बुलाई गयी बैठक में जिला अधिकारी स्वयं मौजूद रहेंगे। किसान नेताओं ने इस का विरोध शुरू कर दिया है। कोई कोल्ड स्टोरेज मालिक किसानों के साथ दादा गिरी के बल पर अवैध मूल्य निर्धारित करेगा तो किसान और किसान नेता इनके खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेगे । किसान नेता मोहन सिंह चाहर, किसान मजदूर नेता चौ. दिलीप सिंह, आलू विकास समिति जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बघेल, प्रदीप शर्मा, लाखन सिंह त्यागी, किसान नेता श्याम सिंह चाहर कल की बैठक में मौजूद रहेंगे ।