आगरा, 23 सितंबर।आज शाम को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जब भगवान टॉकीज चौराहे से गुजर रहे थे तभी रास्ता अवरूद्ध कर,रोड पर टैंकर चालक तथा खलासी प्रदूषित पानी तथा गंदे मलबे से भरे टैंकर को रोड पर पाइप के माध्यम से खाली करते हुए मिले। जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेकर पूछताछ की तथा स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने, आम रास्ता अवरूद्ध करने पर मौके पर एसीएम प्रथम संजीव कुमार शाक्य को बुलाकर टैंकर ड्राइवर तथा खलासी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए, तथा बताया कि इस तरह के गतिविधियां बर्दास्त नहीं की जाएंगी,तथा गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।