आगरा, 9 अक्टूबर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की उपस्थिति में आज तहसील सदर के ग्राम बरारा की गाटा संख्या 111 में क्रॉप कटिंग की कार्यवाही सम्पन्न हुई तथा कृषक बाबूलाल पुत्र राम खिलाङी के खेत में बाजरा की फसल की जुताई, बुआई, क्षेत्रफल आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी की उपस्थिति में गाटा 111 में नियमानुसार प्लॉट बनवाकर क्राप कटिंग की गई तथा क्राप कटिंग की डिटेल सी0सी0 एग्रो0 ऐप पर आनलाइन अपलोड कराई गई। इस दौरान मौके पर ही चयनित प्लाट का क्षेत्रफल 43.3 वर्ग मीटर बाजरा की क्राप कटिंग करायी गयी एवं बाल की कटाई करने के पश्चात् कुल वजन 12.200 किग्रा की उपज प्राप्त हुई है।
इस क्राप कटिंग के दौरान उप जिलाधिकारी (सदर) परीक्षित खटाना, जिला कृषि अधिकारी विनोद सिंह,नायब तहसीलदार सुधीर गिरी, जिलास्तरीय बीमा कम्पनी प्रतिनिधि लोकेन्द्र सिंह, सांख्यिकीय अधिकारी शैलेन्द्र वर्मा, एवं लेखपाल वीरेन्द्र दीक्षित व विपिन यादव आदि उपस्थित रहे।