आगरा.15 जुलाई। वर्ष 2025 के लिये शासन द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों के अतिरिक्त एम०जी०ओ० (संशोधित) 1981 के पैरा-247 (1) के अनुसार आगरा जनपद में परम्परा के अनुसार कैलाश मेला का दिनांक 21-07-25 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। आगरा जनपद में कैलाश के मेले का आयोजन दिनांक 28-07-25 को किया जायेगा। अतः वर्ष-2025 के लिये पूर्व में आगरा जनपद के लिये कैलाश के मेले का स्थानीय अवकाश दिनांक 21-07-25 के स्थान पर दिनांक 28-07-25 को घोषित किया जाता है। दिनांक 28-07-25 को कोषागार, उप कोषागार खुले रहेंगे।